गढ़वा : गढ़वा से सटे भरटिया गांव में युवाओं के द्वारा चीन सीमा लद्दाख के गलवान घाटी में हुए भारत चीन के साथ हुए झड़प के विरोध में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया। चीन के समान (मेड इन चाइना) को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और चाइना के विरोध में युवाओं ने जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने चीन में बने समान को नहीं खरीदने और बहिष्कार करने का भी संकल्प लिया। देश के सैनिकों की प्रशंसा करते हुए सौरभ तिवारी ने कहा कि हमारे देश के सैनिकों को धोखा से शहीद कर दिया गया। हमारे वीर सैनिकों ने उसका मुंहतोड़ जवाब चाइना के डबल सैनिक को मार कर दिया इसके लिए हमारे सैनिक बधाई के पात्र हैं।शुभम तिवारी ने बताया कि अब जितना हो सके चीनी समान का बहिष्कार करें एवं स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल करें।
इस मौके पर अविनाश चौबे, अनित तिवारी, प्रतीक तिवारी, अंकित तिवारी, अनिकेत तिवारी, शुभम तिवारी, मुकेश तिवारी, मोहित तिवारी, रविंद्र कुमार, रोहित तिवारी, मौसम तिवारी आदि बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।