बिशुनपुरा : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में घूसखोरी की खबर मंगलवार को प्रकाशित होने पर बंशीधर नगर एसडीओ जयवर्धन कुमार ने मंगलवार को बिशनपुरा प्रखंड के अमहर खास पंचायत में आवास लाभुको की घर-घर जाकर जांच किये। कथित रूप से आवास आवंटन में रिश्वत मामले की जांच के क्रम में अमहर गांव निवासी सूर्यदेव यादव ने कहा कि आवास दिलाने के नाम पर 2000 हजार रु मुखिया पति द्वारा लिया गया है।
वहीं अमहर ग्राम निवासी सहोदरी कुँवर ने बताया कि उसके आवास की पहली किस्त की राशि रु 26000 अभी तक उसे प्राप्त नहीं हुआ है। आवास सैंक्शन किये लगभग 3 वर्ष होंगे, लेकिन आवास का पैसा मुझे नहीं मिला, जब इसकी जानकारी लेने प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो बताया गया कि पैसा चला गया है।
इस पर एसडीओ ने उसके खाता की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश बीडीओ को दिया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नही होने पर प्रखंड कर्मी पर कड़ी कारवाई किया जाएगा।
इसी प्रकार आवास लाभुक चंद्रदेव पांडे ग्राम महुली के द्वारा भी सेक डाटा में नाम रहते हुए भी 3 माह पूर्व सारे कागजात आवास के लिए दे दिया गया था लेकिन अभी तक उनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पाया। जिसकी शिकायत चंद्रदेव ने एसडीओ के समक्ष की।
इसी प्रकार अमहर निवासी मानकुवर का आवास का पैसा 24 घण्टे के अंदर डालने का निर्देश बीडीओ हुलास महतो को दिया गया।
वहीं एसडीओ ने अमहर निवासी रघुनाथ राम के आवास का पैसा बिना कार्य किये खाते में डालने को लेकर पूर्व प्रखंड कोडिनेटर श्वेता अमु पर कार्रवाई करने हेतु बीडीओ को निर्देशित किया।