कांडी : प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, बीडीसी मीरा देवी, कमल क्लब के प्रखंड अध्यक्ष छोटू दुबे, बलियारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र साह व राणाडीह पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर फुटबॉल के खेल मैदान का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि कांडी प्रखंड के सभी पंचायतों में एक-एक खेल के मैदान का निर्माण होना है जिसके लिए भूमि की मापी भी की जा चुकी है। अन्य सभी पंचायतों में जल्द खेल के मैदान का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। कहा कि युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने तथा उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के उद्देश्य से प्रत्येक पंचायत में 100 मीटर लंबी और 80 मीटर चौड़ी खेल के मैदान का निर्माण होना है।