गढ़वा : उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से किसानों के बीच बीज वितरण, खाद वितरण व केसीसी लोन समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गई। उपायुक्त द्वारा बीज वितरण के विषय में पूछे जाने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि 50 प्रतिशत अनुदान पर लैम्स/पैक्स के माध्यम से किसानों के बीच में बीज का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग को धान (एमटीयू-1010) 50 क्विटल, मक्का 18 क्विटल व धान हाइब्रिड 423.5 क्विटल प्राप्त हुआ है। जिसे किसानों के बीच 50 फीसद अनुदान पर वितरित किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी व जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि केसीसी का आवेदन बैंकों में भेजकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों व प्रवासी कामगारों को ऋण उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में एलडीएम इंदुभूषण लाल ने बताया कि 18 जून 2020 तक जिले के सभी बैंकों में पीएम किसान से वंचित किसानों के केसीसी लोन के लिए 3151 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 936 किसानों के केसीसी ऋण स्वीकार किए जा चुके हैं। ऐसे में उपायुक्त ने उन्हें सभी बैंकों के लंबित आवेदनों को 30 जून तक निष्पादन करने का निर्देश दिया।