गढ़वा : गढ़वा जिले में आज जहां एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। वहीं दो संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 96 हो गई है। इसमें 88 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। जबकि आठ मरीज का अभी भी मेराल स्थित कोविड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनके रजक ने कहा कि आज जिस मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह भवनाथपुर का रहने वाला है। पिछले दिनों वह हरियाणा के गुड़गांव से वापस लौटा है। गुड़गांव से लौटने के बाद उसे भवनाथपुर स्थित बेसिक हाई स्कूल के सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था।
आज उसका सैंपल पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड अस्पताल मेराल में लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
जबकि दूसरे जांच के लिए भेजे गए तीन अन्य संक्रमितों के सैंपल में 2 मरीजों का सैंपल नेगेटिव पाया गया है। जबकि एक मरीज अभी भी पॉजिटिव है। उन्होंने कहा की जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हो गई है।