गढ़वा : पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार सभी थाना अंतर्गत बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब की छापामारी की जा रही है। बरडीहा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में बरडीहा के नावाडीह से 22 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया एवं 200 किग्रा जावा महुआ तथा 3 भट्टी को विनिष्ट किया गया। इस मामले 4 व्यक्ति बुटन साव ग्राम बिशुनपुरा, इंद्रदेव सिंह, नंदू साव, कैलु साव तीनों ग्राम नावाडीह थाना बरडीहा सभी जिला गढ़वा, को गिरफ्तार कर सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कांड दर्ज कर जेल भेजा गया।