कांडी : उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार कांडी थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को कांडी पेट्रोल पम्प के पास एसआई सुमन कुमार शर्मा के नेतृत्व में कई दो पहिया वाहनों की जांच किया गया। इस दौरान बाईक सवारों का हेलमेट, मास्क, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजों की जांच की गई। इस दौरान बिना मास्क, बिना हेलमेट तथा ट्रिपल लोड के साथ बाईक चला रहे युवकों को कान पकड़कर उठक बैठक कराते हुए हिदायत देकर छोड़ा गया।
एसआई सुमन शर्मा ने कहा कि सभी वाहन चालक मास्क व हेलमेट लगाकर ही चलें। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।