रेहला (पलामू) : विश्रामपुर में समाजसेवियों व ग्रामीणों ने भारत चीन सीमा पर शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धा सुमन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया। विश्रामपुर जनता उच्च विद्यालय के मैदान से लोग हाथों मे कैंडल लेकर नारे लगाते हुए पुरा नगर भ्रमण किया। तत्पश्चात गाँधी चौक पर कैंडल मार्च का समापन किया गया।
मार्च में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए, भारत माता की जय, वीर सपूतों अमर रहें के नारे लगाए, जिससे पूरा शहर गूंज उठा। कैंडल मार्च का नेतृत्व युवा समाजसेवी ऋतुराज मिश्रा ने किया। उन्होंने अवरुद्ध कंठो से कहा की अपने देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
नमन है माँ भारती के उन सपूतों को जिन्होंने देश सेवा में हँसते - हँसते अपनी प्राण गंवा दिए कर दिए। उन्होंने कहा ईश्वर उन्हें अपनी श्री चरणों में स्थान दें। साथ ही देश के नागरिकों से भी अपील किया की हम सब भी अब चीनी प्रोडक्ट का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाते हुए आत्मनिर्भर व स्वालम्बी बनने की ओर अग्रसर हों, ताकि डेढ़ फुटिये चीनी को सबक मिल सके। श्री मिश्र ने मौजूदा सरकार से भी आग्रह किया है कि अपनी जरूरत की हर चीज अपने देश में बनाएं, ताकि हम सब भारतवासी मिलकर एक मजबूत राष्ट्र का नव निर्माण कर सकें।
उक्त मौके पर रवि प्रकाश चौबे, चंदन पाण्डेय, ऋतू राज मिश्र, तीर्थ राज दुबे, मनीष स्वामी, सन्तोष कुमार, पप्पू यादव, द्वारिका यादव, मनोज यादव, अभिषेक मिश्रा, विकास कुमार, अजय पासवान, मुकलेश यादव, कुनू पाण्डेय, देवा पाण्डेय, प्रियांशु पाण्डेय, विक्की, रंजीत सहित कई युवाओं ने वीर जवानों की शहादत पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा।