गढ़वा : महिला विकास समिति के द्वारा गढ़वा शहर के पोस्ट ऑफिस के कंपाउंड में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें आम, जामुन, नींबू संतरा, आंवला इत्यादि जैसे फलदार वृक्ष लगाए गए साथ ही कुछ औषधीय पौधे भी लगाए गए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में अध्यक्षा वीणा अग्रवाल ने कहा की आज धरती पर हम लोग जीवित हैं तो पेड़ और पौधों के कारण ही जीवित हैं। सचिव मीना देवी ने कहा कि यदि पर्यावरण एवं जल-जीवन को बचाना है तो हर व्यक्ति को एक - एक पेड़ अवश्य लगाना होगा। पेड़ लगा कर ही हम इसे बचा सकते हैं।
मौके पर उपाध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल, वीणा शर्मा उप सचिव सविता शर्मा, अंजू शर्मा, सुषमा केशरी, शकुंतला केशरी, श्वेता अग्रवाल, सुमन मेहता, गायत्री देवी आदि उपस्थित थीं।