कांडी : कांडी प्रखंड के जमा दो उच्च विद्यालय कांडी में शुक्रवार को क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रंभा चौबे ने विद्यालय में शैक्षणिक व आशैक्षणिक कार्य संबंधी कई विषयों की जांच कर प्रभारी प्रधानाध्यापक को कई दिशा निर्देश दिए।
इस संबंध में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रंभा चौबे ने बताई की प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र पांडे उर्फ पिंकू पांडे द्वारा लॉकडाउन के समय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के ऊपर कई प्रकार की लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आलोक में मामले कि जांच की जा रही है। जांच उपरांत आरोप बेबुनियाद साबित हुआ। क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन डीजी के साथ सभी छात्र - छात्राओं को पठन - पाठन कराए जाने का निर्देश दिया।
विद्यालय के सभी शिक्षकों को रोस्टर के अनुसार शिक्षण कार्य करने का भी निर्देश दी गई। उन्होंने विद्यालय के कई रजिस्टर की भी जांच की।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक रामप्रसाद पाठक, मोहम्मद शमी अहमद, विवेक कुमार, विद्या देवी, मुकेश कुमार चतुर्वेदी, दिनेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, निरंजन शाह केरला एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे।