कांडी : छठ व्रत के अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जीवन ज्योत की टीम सहित अन्य संगठन लगातार आगे आ रहे हैं। अलग-अलग तरीकों से लोगों की मदद कर रहे हैं। हरिहरपुर पंचायत के सभी छठ घाटों पर जीवन ज्योत के सदस्यों की ओर से छठ व्रतियों के बीच जरूरी सामग्री के वितरण किया गया। आर्थिक परेशानी के कारण व्रत के लिए जरूरी सामग्री जुटाने में असमर्थ व्रतियों को इससे सीधा लाभ मिला।
इस बात की जानकारी देते हुए जीवन ज्योत गढ़वा शाखा सोशल मीडिया प्रभारी अंकित चौबे ने कहा कि सभी छठव्रती को संस्था के द्वारा सामग्री प्रदान किया जा रहा है। बड़ी संख्या में व्रती पहुंचकर हमारी संस्था से सहयोग लेकर हमलोगों को पुण्य का भागी बनाने में सहयोग कर रहीं हैं।