मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव के जीपीएस ग्राउंड में एच पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
क्लब के लोगो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन न 12 दिसंबर 2020 दिन शनिवार को मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा इस मैच का उद्घाटन किया जाएगा। जिसमें 32 टीम भाग ले सकेंगे।
इस टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच 10 -10 ओवर का खेल खेला जाएगा। मैच नॉकआउट के आधार पर एलपीडब्ल्यू छोड़कर आईसीसी की सभी नियम लागू होंगे। इस टूर्नामेंट में प्रवेश लेने के लिए 2501 रुपए शुल्क दे होगा जो क्लब की ओर से 5 दिसंबर तक खिलाड़ियों को आधे पैसे फोन पे के माध्यम से जमा करते हुए एंट्री लेना अनिवार्य है।
अनिल चौधरी फोन पे नंबर 9835782138 एवं मुन्ना चौबे 7979825755 पर संपर्क करते हुए इसी नंबर पर फोन पे कर सकते हैं।
एच पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट की ओर से विजेता टीम को 25000 रु नगद के साथ ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को ₹18000 नगद के साथ ट्रॉफी पुरस्कृत किया जाएगा। इस खेल में अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा किसी भी विवादित स्थिति में कमेटी के द्वारा लिया गया निर्णय सर्वमान्य होगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी के रूप में दिया जाएगा।
इस खेल से लगाव रखने वाले अनिल प्रिंटर्स, ऑक्सफोर्ड स्कूल के निदेशक शिवदत्त चौधरी, ज्ञान गंगा मेमोरियल एकेडमी के निदेशक हरेंद्र चौधरी, भारत गैस मुन्ना चौबे, वार्ड सदस्य संतोष चौधरी आदि द्वारा हैट्रिक विकेट, हैट्रिक छक्का, हैट्रिक चौका पर इनाम के रूप में दिया जाएगा।
मौके पर अनिल चौधरी, हरेंद्र चौधरी, मुन्ना चौबे, संजय विश्वकर्मा, विजय चौधरी, बबलू चौधरी, नागेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।