बड़गड़ : बड़गड़ सदर पंचायत अन्तर्गत प्रदिपम मिंज के जमीन पर शुक्रवार को दीदी बाडी़ योजना का उद्घाटन बड़गड़ बीडीओ बिपिन कुमार भारती द्वारा फीता काट कर किया गया। बीडीओ ने बताया की उक्त योजना के अन्तर्गत राशि का भुगतान मनरेगा के तहत सीधे लाभुक के खाते में की जानी है। बताया गया की प्रदिपम मिंज द्वारा कुल पांच डीसमिल भुभी पर विभिन्न तरह के सब्जी सहीत सहजन, केला व पपीता के पौधे लगाये गये हैं।
इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम नकुल लोहरा, सीसी वशिष्ट मुनी, संजीत, सकिला बानो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।