बड़गड़ : प्रखण्ड कार्यालय में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर आवास दिवस मनाया गया। इस मौके पर बीस लोगों को पीएम आवास की स्वीकृती दे कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। जिन लाभुकों को आवास का लाभ दिया गया उनमें कुटकु डुब क्षेत्र के खुर्रा, कुटकु, चपिया , मदगडी़ सहित परसवार, कालाखजुरी गांव के लाभुक के नाम शामील हैं।
गौरतलब है कि उपयुक्त के निर्देश के आलोक में पहली बार डुब क्षेत्र के लोगों को आवास का लाभ दिया गया है। आवास दिवस के अवसर पर उगरा गांव के हकीमुद्दिन अंसारी व रेयाजुद्दीन अंसारी का आवास का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर बीडीओ बिपिन कुमार भारती, बड़गड़ मुखिया बालदेव टोप्पो, नंदलाल प्रसाद, एनुल हक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।