बंशीधर नगर : युवा चंद्रवंशी परिवार के द्वारा शुक्रवार को सूर्य मंदिर छठ घाट के समीप स्टॉल लगाकर छठ व्रतधारियों के बीच फलहार का वितरण किया गया। चंद्रवंशी परिवार के द्वारा छठ व्रत धारियों के बीच मूली, अगरबत्ती, पान कसैली, सहित अन्य समाग्री का वितरण किया गया। युवा चंद्रवंशी परिवार के सदस्यों ने कहा कि छठ लोक आस्था का महापर्व हैं, इस पर्व से सामाजिक समरसता संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि सेवा भाव करना ही सबसे पड़ा पूण्य का कार्य हैं।
मौके पर वार्ड पार्षद राजेश कुमार, कुमार जितेंद्र, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, नितेश कुमार, अनुज कुमार, संजय कुमार, अर्जुन कुमार, अंकित कुमार, नितिन कुमार, चंद्रदेव चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।