कांडी : छठ महापर्व के अवसर पर गुरुवार को गढ़वा जिले के कांडी थाना अंतर्गत कांडी बाजार में सुबह से ही छठ पूजा के सामान खरीदने के लिए लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा है। लोग अपने अपने घर से अपने पास के बाजार कांडी में फल फूल दउरा और छठ पूजा के अन्य सामग्री के लिए अलग-अलग स्थानों से बड़े ही श्रद्धा भाव से एकत्रित होकर सामान खरीदते नजर आए वहीं किसान भाइयों ने भी आपने अपने खेतों से गन्ना लाकर बेचते हुए नजर आए वहीं बात करें कांडी छठ घाट की तो कांडी नाग बाबा के पास पुरानी पोखरा को भी लोग छठ पूजा के लिए खूब सजाए है। खूब सजाए हैं। कांडी थाना के पुलिस शासन ने भी अपनी जिम्मेवारी में कोई कसर नहीं छोड़ी थाना के द्वारा जगह जगह पर प्रशासन की भी व्यवस्था देखने को मिली लोगों ने बड़े ही श्रद्धा भाव से सूप दौरा मिट्टी का दिया इत्यादि समान लेते नजर आए।