रमना (गढ़वा) : लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बनाए छठ घाट पर विभिन्न आयोजन समितियों के किए जा रहे तैयारियों का जायज़ा गुरुवार को बीडीओ हुलास महतो थाना प्रभारी रणबिजय सिंह, दंड़ाधिकारी रंजीत वर्मा ने लिया।
इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यालय के लउंगा नदी और रमना पंचायत भवन के समीप गंगा तालाब छठ घाट का जायज़ा लेते हुए आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ हुलास महतो और थाना प्रभारी रणबिजय सिंह ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करने का आग्रह लोगों से किया है। अधिकारियों ने दो गज दूरी और मास्क है जरुरी के नियमों का पालन करने का अपील करते हुए कहां है कि स्वयं संक्रमण से बचते हुए दुसरे लोगों को भी संक्रमण से बचाए।
घाट पर सामुहिक भीड़ एकत्रित होने वाले दुकाने, कार्यक्रम से परहेज रखें।
मौके पर एएसआई रैनसन बाखला, सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र राम, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, अजीत सोनी, सुदर्शन वियार, त्रिपुरारी सोनी, रंजित सोनी, प्रभात कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।