खरौंधी : 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है। इसके लिए सभी बूथों पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र छोटन उराँव ने बताया कि वैसे मतदान केंद्र जहां ग्रामीण क्षेत्र में 12 सौ से अधिक मतदाता हैं। उन मतदान केंद्र के मतदाताओं को निकटवर्ती मतदान केंद्र में स्थानांतरित करने को लेकर प्रपत्र आठ भरा जाएगा। बीडीओ ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ के पास पर्याप्त संख्या में प्रपत्र की उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिये सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को अपने कार्य सही तरीके से करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वैसे मतदान केंद्र जहां महिला और पुरुषों का लिंगानुपात कम हो उस मतदान केंद्र पर विशेष रूप से प्रचार प्रसार करते हुये अधिक से अधिक महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया है।आगामी पंचायत निर्वाचन को लेकर यह आवश्यक है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाय। मतदाता सूची में महत्वपूर्ण व्यक्तियों का नाम दर्ज हो इसका सत्यापन करा लिया जाय एवं सभी सुयोग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्रवाई की जाय।बीडीओ ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश बीएलओ को दिए।
इस मौके पर बीएलओ अंजनी कुमार द्विवेदी, अरविंद कुमार गुप्ता, अजंता देवी, नारद राम, प्रदीप द्विवेदी, बीएलओ सुपरवाइजर अरुण देव सिंह, परमा राम, तुलसी राम, रवि कुमार, सुरेश चौधरी उपस्थित थे।