गढ़वा : के के यादव, अध्यक्ष एवं अशर्फी राम सचिव, झारखंड पेंशनर कल्याण समाज गढ़वा ने आज उपायुक्त से मिलकर जिले में पेंशन अदालत लगाने एवं सेवा निवृत चौकीदारों को एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ देने की बात रखी गई।
विदित हो कि इस जिले में काफी दिनों से पेंशन अदालत नहीं लगाई जा रही है, जिसके चलते अधिकांश विभागों में पेंशन से संबंधित मामले लंबित पड़े हुए हैं। इस संदर्भ में पहले भी संगठन के द्वारा पेंशन अदालत लगाने का प्रयास किया जाता रहा है, परंतु अभी तक पेंशन अदालत की व्यवस्था नहीं होने से पेंशनरों को असुविधा हो रही है। यदि जिले में नियमित रूप से पेंशन अदालत लगाई जाती है तो निश्चित रूप से समस्याओं निपटारा समय पर हो सकेगा।
इसके अलावा जिला में सेवानिवृत्त चौकीदारों को अभी तक एसीपी और एमएसीपी का लाभ नहीं मिला है, जबकि नियमित चौकीदारों को इसका लाभ दिया जा चुका है। इन सभी विषयों पर उपायुक्त के समक्ष मौखिक रूप से एवं लिखित रूप से पेंशनर कल्याण समाज द्वारा विषय को रखा गया है।
उपायुक्त ने संगठन के सभी बातों को सुनकर अपनी सहमति जताई और कहा कि ये सभी उचित मांग है। इस पर शीघ्र कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने इस विषय को संज्ञान में लेते हुए सभी मांगों को शीघ्र निष्पादित करने का आश्वासन दिया।