गढ़वा : सदर थाना के कोरवाडीह में रास्ते का जमीन विवाद में हुई मार पीट एक दर्जन लोग घायल हो गए।
घटना के संबंध में समीम अंसारी ने बताया कि बगल के ही निजामुद्दीन अंसारी मुराद अंसारी ने रास्ते को रोक रखा था गाड़ी को गुजरने नहीं दे रहा था जबकि 1 माह पहले कोरवाडीह मुखिया ने दोनों पक्ष को बैठाकर विवाद को सुलझाया था। लेकिन आज पुनः विवाद उत्पन्न हो गया, जिसमें एक पक्ष के निजामुद्दीन अंसारी, मुराद अंसारी, मकसूद अंसारी घायल हो गये हैं। वहीं दूसरे पक्ष के जाहिद अंसारी, हसनैन अंसारी, नुरैसा बीबी, तैहरुन बीबी, इरफान अंसारी तथा जरीना बीबी घायल हैं। सभी घायलों का ईलाज सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया है, जहाँ ईलाज चल रहा है।