केतार : प्रखंड के केतार पंचायत के केतरी में बुधवार को दीदी बाड़ी योजना का प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उद्घाटन किया ।
रेणु वैद्य के खेत में दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन सम्पन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपो मुखिया प्रतिनिधि (पूर्व मुखिया) श्री विक्रमा सिंह, जेएसएलपीएस के बीपीएम ग्रिजेश शर्मा सीसी राजेश कुमार पी आर पी कालीचरण एल सी आर पी निरूपा देवी जे आर पी रीना देवी ऐ के एम सिला देवी, मुखिया विक्रमा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। दीदी बाड़ी योजना के अंतर्गत हरी सब्जियों, व मौसमी फलों को लगाकर गांवों के लोगों को समूह के लोगों से आत्मनिर्भर बनाए जाने का प्रावधान हैं।