बंशीधर नगर : झारखण्ड विधानसभा के बेरमो व दुमका निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस व झामुमो प्रत्याशी की जीत के बाद अनुमंडल मुख्यालय में झामुमो नेताओ ने लोगो को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया।झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य निर्मल पासवान ने कहा कि बेरमो व दुमका की जनता ने एनडीए को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में हेमंत सरकार के काम से प्रभावित होकर बेरमो व दुमका विधानसभा क्षेत्र की जनता ने दोनों प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दिया।उन्होंने इसके लिए बेरमो व दुमका की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मौके पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य मुकेश कुमार सिन्हा, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सीता राम पासवान, देवेंद्र कुमार चौबे, संजय कुमार सिंह, विनय कुमार ठाकुर, अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।