श्री बंशीधर नगर : मंगलवार की शाम पुलिस ने महदेइया ग्राम निवासी कुलदीप राम के पुत्र धर्मेंद्र कुमार को 14 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को गढ़वा जेल भेज दिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की महदेईया ग्राम में अवैध देशी शराब का निर्माण व बिक्री धड़ल्ले से किया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में महदेईया गांव में महुआ शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी किया। छापेमारी में पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार को 14 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ धर दबोचा। जावा महुआ व शराब बनाने का उपकरण मौके पर ही पुलिस के द्वारा नष्ट कर दिया गया।
थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने बताया कि अवैध देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ थाना कांड संख्या 220/20 धारा 272, 273, 290 भादवि एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गढ़वा जेल भेज दिया गया।