भवनाथपुर (गढ़वा) : थाना पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर करमाहि के फुलवार जंगल मे नदी किनारे छापेमारी कर तीन सौ किलो जावा को नष्ट किया तथा 40 लीटर लिक्विड शराब बनाने का उपकर बरामद किया है जबकि भठी संचालक थाना क्षेत्र के अधौरा निवासी बिजय यादव फरार बताया जाता है।
घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई थी जिसमे सभी समान बरामद हुआ है जबकि भट्ठी संचालक विजय यादव पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने शराब व जुवा माफिया को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध देसी शराब व जुवा खेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उन्हें जेल का हवा खाना पड़ेगा। छापेमारी अभियान में थाना के पीएस सहदेव साव व पुलिस बल शामिल थे।