गढ़वा : राज्य में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में यूपीए महागठबंधन की जीत पर झामुमो नेता एवं कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। मंगलवार की शाम झामुमो कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर रंका मोड़ पर एक दूसरे को बधाई दिया। जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी सह व्यवसायी उदय शंकर दूबे के निधन के कारण झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी नहीं किया। न ही मिठाईयां बांटी। स्व. दूबे को गढ़वा के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू ने कहा कि यूपीए की जीत से यह साबित हो गया है कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड के लिए काफी बेहतर कार्य कर रही है। इस जीत से विरोधियों को उनके शासन कार्य में किये कार्याें का करारा जवाब मिल गया है।
जिलाध्यक्ष तनवीर आलम एवं प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद ने कहा कि यूपीए महागठबंधन की जीत झारखंड की जनता की जीत है। इस जीत से सरकार द्वारा किये जा रहे बेहतर कार्याें का समर्थन जनता ने किया है।
मौके पर उक्त सहित आशीष अग्रवाल, नीलू खान, राजा सिंह, अभिषेक दुबे, प्रियम सिंह, गुंजन दुबे, टुनटुन दुबे, मासूम खान, बीरेंद्र तिवारी, दिलीप गुप्ता, अरविंद पटवा, सद्दाम हुसैन, इमरान अख्तर, विवेक सिंह, अजय ठाकुर, केतन मल्होत्रा, जितेंद चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।