कांडी : थाना क्षेत्र अन्तर्गत पतरिया पंचायत के सड़की गांव में 44 वर्षीय इसराइल खान की मृत्यु गर्दन के पास गिल्टी वाली बीमारी की चपेट में आने से हो गई। बीमार युवक को पहले निजी अस्पताल कांडी उसके बाद पतंजलि आरपी सेवा सदन अस्पताल गढ़वा में दाखिल कराया गया गिल्टी की बीमारी सही नहीं होने पर युवक को डॉक्टरों द्वारा रांची रिम्स रेफर कर दिया गया जहां अस्पताल में सोमवार की रात्रि युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़की का रहने वाला मृतक इसराइल खान मजदूरी का कार्य कर इसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक अपने पीछे पूरा भरा पूरा परिवार छोड़ गया है।
मौत की खबर सुनकर झामुमो नेता प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र पांडे उर्फ रिंकू पांडे मृतक के घर पहुंच कर उनके परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया।