बंशीधर नगर (गढ़वा) : पुलिस ने नरही गांव में बड़े पैमाने पर जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर 14930 रुपये नगद, 4 मोबाइल व दो बाइक के साथ 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जबकि दो जुआरी पुलिस को देखते ही अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने गिरफ्तार जुआरी जासा गांव के सोबरन चंद्रवंशी, वीरेंद्र पांडेय, अखिलेश पांडेय, नरही गांव के विकास कुमार, रक्सा गांव के राजेश कुमार व पुरैनी गांव के अभय कुमार गुप्ता के विरुद्ध मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने बताया कि नरही गांव में बड़े पैमाने पर जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां दो जुआरी पुलिस को देखते ही अपनी बाइक छोड़ भागने में सफल रहे। वहीं 14930 रुपये नगद, 4 मोबाइल व दो बाइक के साथ 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार जुआरी राजेश कुमार पिता संतोष राम के पास से एक नीले रंग का रेडमी स्क्रीन टच मोबाइल व 40 रुपये नगद, अभय कुमार गुप्ता पिता शीतल साह के पास से एक सैमसंग बटन वाला मोबाइल व 9000 रुपये नगद, सोबरन चंद्रवंशी पिता नरेश राम के पास से एक जिओ का बटन वाला मोबाइल व 25 सौ रुपये नगद, वीरेंद्र पांडेय पिता स्व० गंगा पांडेय के पास से 890 रुपये नगद, अखिलेश पांडेय पिता जोखू पांडेय के पास से 2300 रुपये नगद, विकास कुमार प्रजापति पिता आनंद प्रजापति के पास से काले रंग का एक स्क्रीन टच मोबाइल व 200 रुपये नगद तथा मौके से दो बाइक बरामद कर जब्त किया गया।