रमना (गढ़वा) : एनएच -75 पर हॉस्पिटल मोड़ के समीप बीती रात अपनी -अपनी साइकिल से घर जा रहे दो लोगो को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना में एक शिक्षक सहित चार लोग घायल हो गये है। सभी घायलो को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारम्भिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बगौन्धा गांव निवासी सुजीत कुमार और विवेक कुमार अपनी बाइक से परसवान गांव जा रहे थे। इसी दौरान बाइक असन्तुलित होकर अपनी-अपनी साइकिल से घर जा रहे शिक्षक रामचन्द्र सिंह और टंडवा गांव निवासी रामाशीष मेहता को टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों साइकल सवारों का दाहिना पैर टूट गया है। वहीं बाइक पर सवार दोनो युवको के सिर और चेहरे में चोट आयी है।
घटना के बाद सड़क पर पड़े चारो लोगो को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद 108 नम्बर एम्बुलेंस की मदद से घायलो को गढ़वा भेजा गया।