मेराल : थाना क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए मेराल पुलिस की अभियान लगातार जारी है। उक्त मिशन के तहत पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी कर गांजा तथा अवैध रूप से शराब के कारोबार में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि परसही गांव निवासी मुन्ना राम पिता महेश राम प्रतिबंधित गांजा का पौधा लगा कर गांजा का अवैध कारोबार करता था। जानकारी के आधार पर पुलिस मुन्ना राम के घर पहुंची तथा उसके द्वारा लगाए गए गांजे के पौधे को नष्ट करने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर ली। उक्त मामले में मुन्ना के खिलाफ धारा 20 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।

एक अन्य अभियान के दौरान प्रतिबंधित उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त राजहरा गांव के शेराशाम टोला निवासी मोनू पासवान पिता विक्रमा पासवान एवं ओखरगड़ा निवासी प्राथमिकी अभियुक्त शम्भू कुमार मेहता पिता बालमुकुंद महतो को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
अभियान को सफल बनाने में पीएसआई रंजन कुमार सिंह के अलावे पुलिस बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त एवं नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।