खरौंधी : गढ़वा जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार ने खरौंधी प्रखंड क्षेत्र से टिपर, पिकअप, मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर सहित आठ वाहन को मोटर यान अधिनियम के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जब्त कर थाने में सुपुर्द किया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि खरौंधी प्रखंड का दौरे के क्रम में वाहन चालक के पास कोई कागजात नहीं पाया गया जिसे जब्त किया गया है। जिसका सीजर लिस्ट बनाकर थाना को वाहन सहित सूची उपलब्ध करा दिया गया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि वाहन मालिक जुर्माना जमा कर गाड़ी छुड़वा सकते हैं। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा टिपर, पिकअप, मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर को पकड़कर थाना को सुपुर्द किया गया है।