गढ़वा : दिनांक 2 नवंबर 2020 को प्रकाशित खबर के प्रेस कतरन के माध्यम से आए मामले को संज्ञान में लेकर खरौंधी प्रखंड के बजरमरवा ग्राम अंतर्गत घटित घटना की न्यायिक जांच हेतु उपायुक्त गढ़वा राजेश कुमार पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक गढ़वा श्रीकांत एस खोटरे एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी खरौंधी को तत्काल निर्देश दिए गए थे।
जिस के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी खरौंधी द्वारा मामले की जांच हेतु पीड़िता के परिवार के घर जाकर परिवार जनों से पूछताछ की गई एवं हर संभव सहायता हेतु आश्वस्त किया गया। जबकि पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में अभियुक्त तीन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया गया।
मामले को संज्ञान में आते ही उपायुक्त गढ़वा श्री पाठक के निर्देश के आलोक में पीड़िता को सदर अस्पताल गढ़वा में दिनांक- 01.11.2020 को ही इलाज एवं देखरेख हेतु लाया गया, जहां सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉo संध्या टोपनो की अध्यक्षता में तीन सदस्यी मेडिकल टीम गठित करते हुए उसके स्वास्थ्य की जांच की गई।
अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा मोहम्मद जियाउल अंसारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा के निरीक्षण में जांच की कार्रवाई संपन्न कराई गई। जांचोपरांत उपाधीक्षक डॉo संध्या टोपनो द्वारा बताया गया कि पीड़िता पूर्ण रूपेण स्वस्थ है।