श्री बंशीधर नगर : प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभुकों से केसीसी ऋण के लिए आवेदन प्राप्त करने के लिए सोमवार को प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में उपस्थित प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी उमेश राम ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभुकों को केसीसी का लाभ भी दिया जाना है। इसके लिए लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है, जो बैंको को भेजा जायेगा।उन्होंने कहा कि सोमवार को लगभग 120 किसानों ने केसीसी के लिए आवेदन जमा कराया है। उन्होंने कहा कि लाभुक स्वयं आकर अपना आवेदन जमा करा रहे हैं।
शिविर में बीटीएम दयानंद पांडेय, सहित आवेदन जमा कराने वाले लाभुक उपस्थित थे। बीटीएम दयानंद पांडेय ने बताया कि यह शिविर अभी लगेगा ताकि अधिक से अधिक किसान केसीसी के लिए अपना आवेदन जमा कर सकें तथा केसीसी का लाभ उन्हें मिल सके।