भवनाथपुर (गढ़वा) : थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बीती रात्रि गुप्त सूचना पर चपरी टिकर टोला में रणजीत साव के घर छापामारी कर महुआ जावा 90 किलो नष्ट किया तथा 30 लीटर लिक्विड के साथ आरोपी रणजीत साव को गिरफ्तार किया है, तथा प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को गढ़वा न्यायालय में सुपुर्द किया है। छापेमारी अभियान में थाना के एएसआई अनुज सिंह व पुलिस बल शामिल थे।