रमना (गढ़वा) : राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओ में होने वाले बीमारियों के नियंत्रण और उन्मूलन के लिए प्रखण्ड में पशुओं का टीकाकरण और टैगिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है।
जानकारी देते हुए पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सिंह ने बताया कि प्रखण्ड अंतर्गत सभी पंचायतों में सभी जानवरो को यूनिक नम्बर के टैग से टैगिंग करने और खुरहा, चपका और ब्रूसेलेसिस का टीका लगाने के लिए दो-दो वैक्सीनेटर की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी पशुओ को एक यूनिक नम्बर से उनके कानों में टैगिंग किया जाना है।जिससे कि टैग नम्बर से भविष्य में उसकी पहचान हो सके। जिन पशुओं को टैग किया जायेगा, उन पशुओ को बीमार होने पर भविष्य में सरकार की ओर से इलाज की सुविधा मिलेगी।
डॉ सिंह ने सभी पशुपालको से अपने-अपने पशुओ का टैगिंग अनिवार्य रूप से कराने की अपील की है।
मौके पर प्रौद्योगिकी सहायक सुरेंद्र सिंह सहित कई पशुपालक मौजूद थे।