रंका : रंका थाना क्षेत्र के विश्रामपुर- लरकोरिया के एक सुनसान इलाके से ट्रक के माध्यम से अवैध रूप से तस्करी कर बिहार के बारून शहर ले जाए जा रहे बीस पशुओं को रंका पुलिस की गश्ती टीम गुरुवार की अहले सुबह जप्त कर रंका थाना ले आयी जहां आवश्यक कारावाई के पश्चात तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं ट्रक को जप्त करने के पश्चात पशुओं को जिम्मानामा पर सौंप दिया गया है। इस बारे मे सहायक अवर निरीक्षक विक्रमा गिरी ने बताया कि गुरुवार की सुबह गश्ती टीम को लरकोरिया के एक सुनसान इलाके में जमा कर रखे गए बीस भैंस को ट्रक के माध्यम से अवैध रूप से बिहार के बारून शहर ले जाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में तत्काल कारावाई करते हुए मौके से ट्रक पर लदे बीस भैंस को ट्रक समेत जप्त किया गया है।
वहीं मौके से रंका थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव का कुख्यात पशुतस्कर जैनुल अंसारी बिहार के डोभी- नेहरा गांव निवासी ट्रक चालक मोहम्मद वकील एवं गया के आमस निवासी उप चालक मोहम्मद शेरू को गिरफ्तार कर आवश्यक कारावाई के पश्चात जेल भेज दिया गया है।