रमना: प्रखंड के हरादाग कला के कुनराही टोला निवासी सुकुल चौधरी के घर भीषण आग लगने से घर में रखे पचास हजार रुपये नगद सहित घर में रखे एक लाख रुपये के जेवर जलकर राख हो गई।
खबर के अनुसार शुक्रवार लगभग एक बजे अचानक सुकुल चौधरी के घर में भीषण आग लग गई। आग इतना भयानक था कि देखते ही देखते दो कट्ठे में फैले घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर सैकड़ो की संख्या में पहुँचे लोग आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया।
रोते बिलखते पीड़ित सुकुल चौधरी ने बताया कि घर में रखे पचास हजार रुपये के साथ में तीन बहुओं के लगभग एक लाख के जेवर जिसमें पायल, लॉकेट, सीकरी, हँसुली जलकर राख हो गया। इसके अलावे बताया कि 16 परिवार वाले घर में रखे अनाज, बिछौना, कपड़ा, कुर्सी, टेबल, खटिया, मचिया सहित सभी समान जल गया।
उन्होंने प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई है।इधर घटना के बाद पीड़ित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
▪️स्थानीय ग्रामीणों ने की मदद-
गर्मी के दिन होने के कारण आग की लपटें बहुत तेजी से फैल रही थी, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा कर बाकी के सटे घरों को बचा लिया गया। हालांकि इस दरम्यान बगल के बिफन चौधरी का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
▪️मौके पर पहुँचे अधिकारी,दिलाया मदद करने का भरोसा-
इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय निवासी सह प्रखंड उप प्रमुख रविन्द्र कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी यशवंत नायक, थाना प्रभारी लालबिहारी प्रसाद, मुखिया ललन चौधरी, ने घटना स्थल पर पहुँचकर घटना स्थल का जायजा लेते हुवे पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
साथ ही बीडीओ ने तत्काल दस हजार रुपये नगद, 50 किलो चावल, 5 किलो दाल, आलू, सहित खाद्य पदार्थ के अलावे रहने के लिए गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र भवन में रहने की बात कही। इस मौके पर बीडीओ ने बताया की तत्काल में पीड़ित परिवार को नगद के साथ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है,आगे आवेदन के आधार पर सरकार द्वारा नियमानुसार मदद की जाएगी।