भवनाथपुर भवनाथपुर चपरी मुश्कयनी पहाड़ी के पास मंगलवार को मजदूरी करने के दौरान ग्यारह हजार विद्युत तार के करंट की चपेट में आने से हुए युवक कुलदीप सिंह की मौत पर बुधवार को पंचायत के मुखिया रामसुरत राम, पंचायत सेवक सूर्यदेव प्रसाद सिंह मृतक के घर जाकर किर्याक्रम करने के लिए 50 किलोग्राम चावल और आर्थिक सहायता प्रदान किये।
बताते चलें कि मृतक कुलदीप सिंह बाहर कमाकर परिवार का परवरिश करता था। वह लॉकडाउन में ही घर वापस आया था सरकार द्वारा किसी प्रकार की काम की व्यवस्था नहीं कराए जाने के कारण परिवार चलाने के लिए दूसरे के यहां मजदूरी करने गया था। वहीं रॉड से 11 हजार के तार में संपर्क आ जाने से मंगलवार की दोपहर में मौत हो गई थी।