भवनाथपुर :भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में सवारी एवं टेम्पो चालक करोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है। न तो ड्राइवर न ही सवारी मास्क लगा कर चल रहा है। वही सवारी भी गाड़ी की क्षमता व लॉक डाउन में सवारी की संख्या सीमित करने के बाद भी पांच से आठ सवारी बैठाकर कर चल रहे है वन्ही लॉक डाउन का फायदा उठा कर 3.50 रुपए प्रति किलो मीटर के हिसाब से मनमानी पैसा वसूला जा रहा है।