रमकंडा :मंगलवार को रमकंडा थाना क्षेत्र के मंगराही गांव निवासी मनोज भुइँया 25 वर्ष बज्रपात के झटके से घायल हो गया। परिजनों के सहयोग से उसे ईलाज के लिये रमकंडा प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनोज भुइँया किसी काम को लेकर घर से बाहर निकला था कि अचानक तेज बारिश के साथ हुई गर्जन के दौरान वह वज्रपात के झटके के चपेट में आया गया और घायल हो गया।