बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर प्रखंड के चितविश्राम पंचायत अंतर्गत बंधवा टोला निवासी कृष्णा राम की गाय की मौत विद्युत करंट की चपेट में आने से हो गई।
कृष्णा राम ने बताया कि घर के पास बिजली के खम्भा में गाय बांध दी गयी थी। रात्रि में बिजली आने पर अचानक खम्भा में विद्युत करंट प्रवाहित होने से गाय की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि उन्होने सेंट्रल बैंक की पुरैनी शाखा से ऋण लेकर गाय खरीदा था। गाय का दूध बेच कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उन्होने कहा कि गाय भी मर गई और वह ऋण भी नही भर पाया। घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया मुश्ताक अहमद शेख ने कृष्णा के घर जाकर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।