सगमा :धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव निवासी विजय यादव के 13 वर्षीय पुत्री सुगंधी कुमारी की मौत मंगलवार को विषैले जंतु के काटने से हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। जानकारी अनुसार सुगंधी कुमारी पिछले सोमवार को सगमा निवासी अपने मौसा कृष्णा यादव के पुत्र के शादी में शामिल होने आई थी। जब सुगंधी भोजन कर सो रही थी इसी दौरान सोमवार की रात्रि किसी जहरीली जंतु ने उसे काट लिया। सुगंधी ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दिया। परिजनों ने गांव में ही झाड़ फुक कराया लेकिन इससे सुधार नहीं होने के कारण परिजनों ने ईलाज के लिए संगबरिया अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गढवा रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने सुगंधी को मृत घोषित कर दिया।
इधर मौत की सुचना मिलते ही मृतक के घर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।