मझिआंव थाना के मोरबे गांव में घटी घटना
स्विच बोर्ड व पंखा ठीक करने के दौरान आया करंट की चपेट में
मझिआंव : मझिआंव थाना क्षेत्र के, मोरबे गांव निवासी, प्रवेश राम के इकलौते 35 वर्षीय पुत्र रंभू राम की, मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे, बिजली करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने एंबुलेंस उपलब्ध कराकर उसे स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया। जहां पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर प्रकाश ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय गढ़वा भेज दिया। इधर इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे बिजली आपूर्ति सप्लाई जारी थी।
इसी दौरान मृतक रंभू ने अपने घर में खराब बिजली का बोर्ड एवं पंखा को ठीक करने के दौरान अनजाने में बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर घटना से घर के पूरे परिजन में हाहाकार मच गया। वहीं मृतक की पत्नी निराशा देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी।