भवनाथपुर : भवनाथपुर ढेकुलिया टोला स्थित जयगुरु मेडिकल से लेकर ट्रांसफार्मर तक करीब आधा किमी सड़क को ग्रामीणों ने आपस मे चंदा करके तथा श्रमदान से निर्माण करा दिया।
उक्त सड़क भवनाथपुर के मुख्य सड़क से महज 250 मीटर की दूरी से होकर कस्तुरबा आवासीय स्कूल तक का आना-जाना होता है। इस सड़क का निर्माण नहीं होने से हल्की बारिश में भी स्थिति नारकीय हो जाती थी, जिससे लोगों को इस सड़क में पैदल चलने में भी मुश्किल होती थी। जबकि बरसात के मौसम में तो बाइक और चार पहिया वाहन से इसपर गुजरना खतरे से खाली नहीं था। इस टोला के लोगों का बरसात में जीवन नारकीय हो जाता था। टोलावासी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाकर थक गए थे।
सभी जगह से लोगों को केवल अश्वासन के सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ। जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आपस में दस हजार रुपये चंदा करके तथा श्रमदान से उक्त सड़क पर पत्थरयुक्त मोरम भरवाकर सड़क बना दिया।
इस कार्य में वेदप्रकाश आर्य, अनुप राज, डॉ रामलाल गुप्ता, संजय गुप्ता, दिनेश पासवान, अखिलेश विश्वकर्मा, दीपनारायण साह आदि लोगों ने सहयोग किये।