रंका : रंका अनुमंडल के सदर प्रखण्ड रंका के 10+2 उच्च विद्यालय में कोरोनटाइन के बाद होम कोरोनटाइन में रह रहे 125 प्रवासी मजदूरों के बीच 10-10 किलोग्राम की सुखा खाद्यान्न की पाॅकेट का वितरण अनुमंडल पदाधिकारी सह दण्डाधिकारी संजय पाण्डेय ने किया।
इस मौके पर लोगों को सावधान करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी बनाते हुए अपने कार्यों का सम्पादन करें एवं मास्क का व्यवहार करें।
रंका प्रखण्ड के अंचल पदाधिकारी निशांत अम्बर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे बड़ी बात अपनी समझदारी है। लोग अपने हाथ को बार-बार धोये तथा दो गज की दूरी का ख्याल जरूर रखें। इस अवसर पर उतम रंजन भी उपस्थित थे।