भवनाथपुर (गढ़वा) : केतार के दासीपुर गांव में शनिवार को डायन बिसाही के आरोप में हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गये। घायलों में हरे किशन साह पत्नी जासो देवी और इनकी पुत्री प्रभा कुमारी का नाम शामिल है। सभी घायलों के इलाज कर लिए परिजनों ने भवनाथपुर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर तैनात डॉ अभिनीत विश्वास द्वारा इलाज किया जा रहा है।
घटना के संबंध घायल के पुत्र बजरंगी साह ने बताया कि हमारे पड़ोसी बुचुन साह, लालबहादुर साह और मुन्ना साह अपनी-अपनी पत्नी के साथ तथा नागेंद्र साह की पत्नी मीरा देवी ने मेरी मां जासो देवी को डायन कहकर सभी के साथ मिलकर मारपीट की। जिसमें मां, पिताजी तथा बहन घायल हो गए। पीड़ित परिवार द्वारा केतार थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।