गढ़वा : शहर के प्रमुख समाज सेवी संगठन जागृति युवा क्लब जोबरईया, गढ़वा ने अपने क्लब के 13 वें स्थापना दिवस पर सदर अस्पताल परिसर में रक्तदान किया।
विदित हो कि जागृति युवा क्लब पिछले लगभग 10 वर्षों से प्रत्येक वर्ष रक्तदान समारोह- सह -रक्तदाता जागरूकता अभियान का आयोजन करता रहा है। आज क्लब के स्थापना दिवस के अवसर पर क्लब के सदस्यों ने सदर अस्पताल में जाकर इस कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद मरीजों के हित में रक्तदान का कार्य किया। इस अवसर पर अपने सदस्यों को प्रेरित करते हुए क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाल ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है यह किसी को जीवन दान करने के समान है। हम सभी सदस्यों को समाज के कार्य के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए ।
यह हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेवारी भी है।जबतक समाज का प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक कार्यों के प्रति सचेत नहीं रहेगा तब तक हम एक स्वस्थ और विकसित समाज की परिकल्पना नहीं कर सकते।
रक्तदान कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाल, सचिव आशीष कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विवेकानंद पाल, भूदेव पाल समेत सभी सीनियर जूनियर सदस्य उपस्थित थे।