गढ़वा: फिल्म 'प्रतिघात' के प्रदर्शन की अपार सफलता के बाद दयाशंकर गुप्ता के टीम के हौसले बुलंद हैं। अपनी दूसरी निर्माणाधीन हिंदी फीचर फिल्म "द डिफरेंट" के एडिटिंग कार्य प्रारंभ निर्माता दया शंकर ने बताया कि भोजपुरी फिल्म के बाद ये उनकी दूसरी प्रस्तुति है। आशा है जिस तरह दर्शकों ने मेरी पहली फिल्म की सराहना कि इस फिल्म को भी अपना प्यार और आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
फिल्म के निर्देशक पुलिन बिहारी मित्र ने कहा कि "द डिफरेंट" में समाज में फैले मॉब लिंचिंग जैसे तथ्यों को उजागर करने तथा लोगो को ऐसे मसलों के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है, और आज से हमारी फिल्म का एडिटिंग शुरू हो रहा है।
अभिनेता कमल रंजीत ने कहा कि फिल्म में कुछ ऐसे पहलू दिखाए गए है, जो निश्चय ही समाज को दिशा देगी।
आज इस अवसर पर पूर्व प्रतिघात फिल्म में नायक के मां की भूमिका व कमल रंजीत की मुंहबोली माता जी, फिल्म के एडिटर अवनीश पाठक, रविन्द्र कुमार, चांद बारिश अंसारी, म्यूजिक डायरेक्टर बसंत कुमार नायक कमल रंजीत के साथ फिल्म द डिफरेंट के निर्माता दया शंकर उपस्थित थे।
लोगों ने सोशल दिस्टेंसिंग का पालन के संकल्प के साथ कार्य करने का निर्णय लिया।