बंशीधर नगर : नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर एवं युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर अनुमंडल मैदान मे फिट इंडिया मूवमेंट अभियान के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन एवं प्लॉगिंग रन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए नगर प्रबंधक रवि कुमार ने कहा कि इस अभियान के तहत ‘स्वस्थ’ तथा ‘स्वच्छता’ दोनों कार्य हो जाते हैं। प्लॉगिंग के द्वारा लोग फिट भी रह सकते हैं और साथ में शहर को स्वच्छ भी रख सकते हैं। फिट इंडिया प्लॉग रन भी फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है ।
उन्होंने कहा कि जॉगिंग करते हुए जहां अपनी सेहत बनाएंगे, वहीं अपने चारों ओर से प्लास्टिक और अन्य कचरा भी उठाएँगे, ताकि शहर की स्वच्छता भी बनीं रहे।
उन्होंने लोगों से शहर को साफ रखने की अपील किया। मौके पर उपस्थित नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक कुमार चौबे ने कहा की साफ सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि हम अपने शहर और गांव को साफ और सुरक्षित रखें।उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा ग्रामीण स्तर पर युवा मंडलों के सहयोग से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हम सब एक शपथ लें कि न मैं गंदगी करूंगा, न ही करने दूंगा। ताकि स्वच्छ भारत मिशन पूर्णतःसफल हो सके।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर अंश युवा मंडल गरबांध, स्वामी विवेकानंद महिला मंडल पुरैनी सहित प्रखंड के सभी युवा मंडलों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए साफ सफाई किया जा रहा है।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी जितेन्द्र विद्यार्थी, भगत सिंह युवा मंडल के अध्यक्ष गोविंद कुमार स्वामी, विवेकानंद युवा मंडल के सचिव ऋषभ कुमार, पवन कुमार गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी, सुमित कुमार गोस्वामी ,सत्यम विश्वास, राकेश कुमार ,सूरज कुमार, नीरज कुमार, सुधीर कुमार, विशाल गोस्वामी, अभय गोस्वामी, रिशु कुमार सहित युवा मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।