रमना (गढ़वा) : सदर पंचायत निवासी नरेश प्रसाद गुप्ता ने बीडीओ हुलास महतो को आवेदन देकर मजदूरी भुगतान कराने की मांग की है।
दिए गए आवेदन में नरेश प्रसाद गुप्ता ने लिखा है कि वे और उनका पुत्र विकास कुमार ने मुखिया और पंचायत सेवक के कहने पर 31 मार्च से 1 मई तक रमना पंचायत भवन में क्वॉरेंटाइन हुए प्रवासी मजदूरों के लिए दैनिक मजदूरी पर भोजन बनाने का काम किया था। 300 रुपया प्रतिदिन की दर से कुल 31800 रुपया मजदूरी हुआ था। जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। तथा मजदूरी भुगतान के लिए उनलोगों को बार-बार दौड़ाया जा रहा है। वे लोग दैनिक मजदूर है तथा मजदूरी कर ही परिवार का भरण-पोषण करते हैं। ऐसे में बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं होने से उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्त्पन्न हो गयी है।
श्री गुप्ता ने जल्द से जल्द मजदूरी भुगतान कराने की मांग बीडीओ से की है।