भवनाथपुर( गढ़वा) : बाजार में जबरन आम रास्ता में घर बनाये जाने का आरोप लगाते हुए अजीत कुमार यादव ने सीओ को आवेदन देकर जांचोपरांत दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
सीओ को दिये गये आवेदन में लिखा है कि भवनाथपुर बाजार स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बुका शाखा के पीछे मेरा घर है। जिसमें उतर दिशा में आम रास्ता है। जिसका केवाला जमीन बिक्रेता महेंद्र सिंह द्वारा किया गया है। उसी रास्ते में भवनाथपुर निवासी नीलू सिंह द्वारा जबरन घर बनाया जा रहा है। उन्होंने आवेदन की प्रतिलिपि तथा जमीन की छायाप्रति प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीसी, एसपी, एसडीओ तथा थाना प्रभारी भवनाथपुर को देते हुए निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाते हुए जांचोपरांत दोषी के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।
जबकि इस बावत नीलू सिंह ने बताया कि आरोप निराधार है। जमीनी विवाद जानबूझ कर किया जा रहा है। अंचल के द्वारा मापी कराकर इसका हल निकाला जा सकता है। मैं अपना निजी जमीन में कार्य कर रहा हूँ और वर्तमान में कार्य भी बन्द कर दिया हूँ।